आज के इस ब्लॉग पोस्ट के जरिए हम आपको बताएंगे की Facebook से वीडियो को HD में कैसे download कर सकते हैं (Download Facebook Video in Gallery)? Facebook एक लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफार्म है जहां लाखों वीडियो रोजाना शेयर किए जाते हैं। कभी-कभी हमें इन वीडियो को डाउनलोड करने की आवश्यकता होती है, खासकर जब हम उस वीडियो को गैलरी में save करना चाहें । हालांकि Facebook वीडियो को direct phone में download करने का option नहीं देता है, फिर भी कुछ ऐसे websites हैं जिसके माध्यम से आप Facebook से वीडियो को Gallery में डाउनलोड कर सकते हैं।
फेसबुक वीडियो को Gallery में डाउनलोड करने की प्रक्रिया (Download Facebook Video in Gallery):
- जिस भी फेसबुक वीडियो को download करना चाहते हैं उसके link को Copy करलें।
- अब आप इन वेबसाइटस में से किसी एक website पर जाएँ FBDown.net, GetVid.com, Snapsave.app
- आपके द्वारा copy किया गया वीडियो के link को Paste करें और “Download” बटन पर क्लिक करें।
- अब आप वीडियो के Quality select करें, जिस Quality में आप वीडियो डाउनलोड करना चाहते हैं।
- Quality select करने के बाद, “Download” बटन पर क्लिक करें। आपका वीडियो डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा।
अगर आप ऊपर बताये गए प्रक्रिया का पालन करते हैं तो Facebook से वीडियो डाउनलोड करना बहुत आसान काम है। उपरोक्त steps का पालन करके आप आसानी से अपने पसंदीदा वीडियो को फेसबुक से अपने phone gallery में save कर सकते हैं और बाद में कभी भी देख सकते हैं।
यदि आपको फेसबुक से वीडियो डाउनलोड (Download Facebook Video in Gallery) करने में दिक्कत होती है तो आप कमेंट में बता सकते हैं, हम आपकी मदत करने की जरूर कोशिश करेंगे।