Whatsapp channel से वीडियो को गैलरी में कैसे save करें? Download Video from Whatsapp Channel

Download Video from Whatsapp Channel: व्हाट्सऐप एक बहुत हीं लोकप्रिय सोशल मीडिया मैसेजिंग ऐप है जो शायद हीं कोई न इस्तेमाल करता हो। व्हाट्सऐप चैनल का फीचर मेटा द्वारा फरवरी 2024 में सभी यूजर्स के लिए रोलआउट किया गया था। जिस तरीके से पर्सनल या ग्रुप चैट में भेजे गए फोटो या वीडियो को आप डाउनलोड करते हैं तो वो गैलरी में automatically save हो जाता है, लेकिन व्हाट्सऐप चैनल से फोटो या वीडियो को गैलरी में save करने के लिए आपको कुछ steps का पालन करना होता है जिसकी मदत से आप व्हाट्सऐप चैनल से इमेज या वीडियो को gallery में save कर सकते हैं।

व्हाट्सऐप चैनल से वीडियो डाउनलोड करने के लिए निम्न चरणों का पालन करें (steps to download video from whatsapp channel):

  1. व्हाट्सऐप चैनल से जिस वीडियो को गैलरी में save करना चाहते हैं उसे चुने।
  2. उस फोटो या वीडियो को download करें download करके उस पर टैप करें।
  3. ऊपर -दाहिने तरफ 3 dots … मेनू icon पर क्लिक करें।
  4. अब save ऑप्शन पर click करें वह वीडियो आपके फ़ोन गैलरी में save हो जायेगा।

मैं आशा करता हूँ आप ऊपर बताये गए चरणों का पालन करके व्हाट्सऐप चैनल से फोटो या वीडियो को फ़ोन गैलरी में आसानी से save करलेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Total
0
Share