क्या आप भी Apps के notifications से परेशान हैं और Disable App Notification करना चाहते हैं? आज इस ब्लॉग में हम आपको बताएंगे की किस तरीके से आप अपने android phone में किसी भी app के notifications को आसानी से बंद कर सकते हैं।
किसी भी ऐप के नोटिफिकेशन को बंद करने के लिए, आप निम्नलिखित स्टेप्स का पालन कर सकते हैं:
एंड्रॉइड डिवाइस में ऐप के नोटिफिकेशन को बंद करने का 1 तरीका:
- App सेलेक्ट करें: जिस भी app के notifications को off करना चाहते हैं उस app पर long press करें।
- चुने हुए ऐप के settings open करें: Long Press करने के बाद App info का option मिलेगा उस पर click करें।
- Manage Notifications: अब अपने screen पर मैनेज नोटिफिकेशन्स का ऑप्शन ढूंढे और उस ऐप के नोटिफिकेशन्स सेटिंग्स में जाएँ।
- Notifications बंद करें: यहां आप नोटिफिकेशन को पूरी तरह से बंद कर सकते हैं या विभिन्न प्रकार की नोटिफिकेशन्स को customize कर सकते हैं।
एंड्रॉइड डिवाइस में ऐप के नोटिफिकेशन को बंद करने का 2 तरीका (Disable App Notification in Android):
- सेटिंग्स खोलें: अपने डिवाइस की होम स्क्रीन पर जाकर “settings” ऐप खोलें।
- ऐप्स और नोटिफिकेशन्स: “Apps” या “ऐप्स और नोटिफिकेशन्स” पर टैप करें। कुछ डिवाइसों पर यह “ऐप्स” के अंतर्गत होता है।
- ऐप्स की सूची: उन ऐप्स की सूची में से उस ऐप को चुनें जिसका नोटिफिकेशन आप बंद करना चाहते हैं।
- नोटिफिकेशन्स: उस ऐप के अंदर “नोटिफिकेशन्स” पर टैप करें।
- नोटिफिकेशन्स बंद करें: यहां आप नोटिफिकेशन को पूरी तरह से बंद कर सकते हैं या विभिन्न प्रकार की नोटिफिकेशन्स को customize कर सकते हैं।
आईफोन (iOS) में ऐप नोटिफिकेशन को बंद करने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स का पालन करें (Disable App Notification in iPhone):
- Open Settings: अपने iPhone की होम स्क्रीन पर जाकर “सेटिंग्स” ऐप खोलें।
- Notifications: “नोटिफिकेशन्स” पर टैप करें।
- Select App: उस ऐप को खोजें और टैप करें जिसे आप कस्टमाइज़ करना चाहते हैं।
- Notifications Off करें: “Allow Notifications” को स्विच ऑफ कर दें, या नोटिफिकेशन की सेटिंग्स को अपने अनुसार कस्टमाइज़ करें।
इन स्टेप्स को फॉलो करके आप Android या iPhone के किसी भी ऐप के नोटिफिकेशन्स को आसानी से बंद कर सकते हैं। जो steps android phones के लिए ऊपर बताये गए हैं वह आपके डिवाइस के ऑपरेटिंग सिस्टम के आधार पर थोड़े अलग हो सकते हैं लेकिन हम आशा करते हैं की आप अपने phone में अब किसी App के अनचाहे Notifications को सफतलतापूर्वक बंद कर सकते हैं।